नवागढ़: नवागढ़ विकास खंड के ग्राम ढ़नढ़नी मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला मे संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया |
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ राधा कृष्ण जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत पश्चात जनसेवक- लक्ष्मीकांत ठाकुर जी ने सभी शिक्षकों का फूल माला से स्वागत कर पेन एवं श्रीफल से सम्मान किया | इस अवसर पर शिक्षक गण _ पवन साहू चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी फूल सिंह, जयसवाल, राजकुमार यादव, दिल हरण साहू,पालेश्वर पटेल, झमन लाल ठाकुर , रोहित रजक उपस्थित रहे ||