नवागढ़: स्वच्छ ही सेवा के तहत स्वछता पखवाडा का आयोजन

राज्य-छत्तीसगढ़

 

नवागढ़: भारत सरकार शहरी एवं आवासन मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत इन्डियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन किया गया नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा नगर पंचायत प्रागण में निकाय के अधिकारी कर्मचारी, सफाई दीदियो, सगाई मित्र एवं अन्य नागरिको की उपस्तिथि में स्वच्छता का आयोजन किया गया जिसमे सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परिक्षण, आवास योजना, उज्वाल्ला योजना, स्मार्ट कार्ड जैसी अन्य आवश्यक सुविधावों के लिए जानकारी दी गई एवं जो सफाई मित्र योजना से वंचित है उन्हें तत्काल सम्बन्धित फॉर्म भरवाया गया.

साथ ही नागरिको से अपील की गई की कचरा खुले में न फेके एवं कचरा डोर टू डोर सफाई मित्रो को सुखा एवं गिला कचरा अलग अलग कर देने हेतु सुझाव दिया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर से मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई नागरिको से शहर को स्वच्छ सुन्दर एव कचरा मुक्त बनाने में सहयोग करे स्वच्छता कार्यक्रम में सीएमओ टी आर चौहान, संजय मोटवानी उपभियंता, श्रीशी तिवारी पिआइयु, विनय शर्मा, एपीएम, मुकेश तिवारी लेखापाल, मिलन सोनकर भिखम कुशाल विश्वजीत, हेमंत संतराम, विनोद, रामकुमार, एवं समस्त सफाई मित्र, नागरिकगण, अन्य कर्मचारी, मुख्यमत्री स्वास्थ्य स्लम के स्टॉफ, उपस्थित थे