परिवहन शुल्क माफ करने पर‌ नवागढ़ कालेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

राज्य-छत्तीसगढ़

 

बेमेतरा: प्रदेश के सभी महाविद्यालय मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 15 अगस्त के दिन बड़ी सौगात दी है जिसमे छत्तीसगढ़ के महाविद्यालय आने जाने वाले सभी छात्रों छात्राओं को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराने की बात कही गई है जिसके बाद से ही प्रदेशभर में छात्र छात्राओं में खुशी देखने को मिल रही है जो की सोमवार से महाविद्यालय में बस किराया माफ़ करने के लिए फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में स्थित नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय पर स्थित शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र छात्राओं ने भी मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है जिसमें नवागढ़ महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर हाथों में तख्ता लेकर धन्यवाद कका बस सेवा निःशुल्क करने के लिए आभार लिख कर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया है और सभी छात्र छात्राओं को यह योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी है.

 

जिसमे मुख्य रूप से छात्र नेता परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,अजित चतुर्वेदी,किरण साहू, प्रीति डहरिया, जनविजय, विनिशा, नैना, अजय अनंत, महंत, राखी पाटले, भारती, दिव्या कुर्रे, अभिनय, सिम्पल, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे अंत में पात्रे ने जानकारी देते हुए कहा की यह मांगा छत्तीसगढ़ में सबसे पहले नवागढ़ विधानसभा से ही उठीं थी वो नवागढ़ विधायक व प्रदेश के संसदीय सचिव को ज्ञापन सौंपा था जिसमे पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने पैदल रैली निकालकर ज्ञापन दिया था जो 29 सितंबर 2022 को सौंपा गया था जो विगत महिनों के बाद पुरा हुआ है जिसके लिए छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है इस योजना के शुरू होने से निर्धन छात्र छात्राओं को काफी मदद मिलेगी।