रायपुर। रायपुर NSUI ने छात्रों की तकलीफों को देखते हुए प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश तिथि बढ़ाने के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। NSUI ने कुलसचिव से निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने जानकारी दी कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में 40 प्रतिशत रिक्त सीटें है इसलिए प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाया जाए।
बता दें कि, आज 14 अगस्त को महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि थी। NSUI ने मांग की है कि रिक्त सीटों को भरने के लिए तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त किया जाए जिससे कई छात्र एडमिशन ले सकें और हजारों छात्रों को महाविद्यालयों में प्रवेश मिल जाएगा और उनका साल बच जाएगा। NSUI ने यह मांग भी की है कि एडमिशन पोर्टल को खोला जाए जिससे छात्र एडमिशन फॉर्म भर सकें।
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी के नेतृव में कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से ज़िला महासचिव केतन वर्मा , विवेक वर्मा , जयेश बंजारे मौजूद रहे।