Pandit Dhirendra Shastri: कवर्धा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजधानी रायपुर में 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आज समापन है। हनुमंत कथा सुनने लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अब पं धीरेन्द्र शास्त्री 28 जनवरी को कवर्धा में कथा करेंगे। कथा आयोजन स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा। Pandit Dhirendra Shastri

Pandit Dhirendra Shastri: कल से कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा, लाखों की संख्या में पहुंचेंगे भक्त, इस रास्ते पर भूलकर भी न जाए नहीं तो….

धर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Pandit Dhirendra Shastri: कवर्धा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राजधानी रायपुर में 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आज समापन है। हनुमंत कथा सुनने लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अब पं धीरेन्द्र शास्त्री 28 जनवरी को कवर्धा में कथा करेंगे। कथा आयोजन स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा।

Pandit Dhirendra Shastri: -पार्किंग के लिए ये रूप चार्ज

Pandit Dhirendra Shastri: कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट चार्ट एवं पार्किंग स्थान- राजनांदगांव रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु भागूटोला क्रिकेट मैदान, भागूटोला सुधाविहार लाल तालाब के पास, राजनांदगांव बायपास के पास मसाला उद्योग के पिछे, वाहनों की पार्किग करेंगें, पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेगे।

Pandit Dhirendra Shastri: रायपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु के छिरहा तिराहा से होते हुए जुनवानी मोड़ होते हुए आगे ग्राम जुनवानी मैदान के पास वाहन पार्किग करेंगें। पार्किंग स्थल से पैदल कार्यक्रम स्थल नया वस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेंगे।

Pandit Dhirendra Shastri: बिलासपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु मिनीमाता चौक से ऋषभ देव चौक होते हुए वीर स्तंभ चौक से सीधा राजनांदगांव बासपास के पास मसाला उद्योग के पिछे, वाहनों की पार्किग करेंगें, पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेगे।

Pandit Dhirendra Shastri: कवर्धा शहर का श्रद्धालुओं के लिए लोहारा रोड की ओर झण्डा चौक, राजनांदगांव बायपास होते हुए नहर रोड होते हुए अभ्युदय स्कूल के पहले वाहनों की पार्किग करेंगे। पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेंगे।

Pandit Dhirendra Shastri: भारी वाहनों के लिए डायवर्सन रूठ चार्ट इस प्रकार रहेगा

Pandit Dhirendra Shastri: जबलपुर से रायपुर जाने वाले वाहनों को बोड़ला से सारंगपुर चौबट्टा होते हुए मोहगांव, कुण्डा, फास्टरपुर मुंगेली होते हुए नांदघाट से सिमगा होते हुए रायपुर जाएगें एवं इसी प्रकार रायपुर से जबलपुर जाने वाले वाहन सिमगा से नांदघाट होते हुए मुंगेली, फास्टरपुर, कुण्डा, मोहगांव होते हुए सारंगपुर चौबट्टा से बोडला होते हुए जबलपुर जाएगें।

Pandit Dhirendra Shastri: जबलपुर से राजनांदगांव जाने वाली भारी वाहन पोड़ी से आगे सिघनपुरी पेट्रोल पंप के पास प्रात: 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक नोएंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी। एवं राजनांदगांव से जबलपुर जाने वाली भारी वाहन महराजपुर पेट्रोलपंप के पास प्रात: 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक नोएंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी।

Pandit Dhirendra Shastri: व्हीव्हीआईपी पार्किंग-जिन श्रद्धालुओं को व्हीव्हीआईपी पास जारी किया गया है वे कार्यक्रम स्थल में जाने हेतु रायपुर रोड महिन्द्रा शोरूम होते हुए राजनांदगांव बायपास से अवन्ती बाई चौक से पार्किग नम्बर-01 नया बस स्टैंड में वाहन पार्किग कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे ।

Pandit Dhirendra Shastri: व्हीआईपी पार्किग हेतु मार्ग: व्हीआईपी पासथारी श्रद्धालुगण रायपुर रोड महिन्द्रा शोरूम होते हुए छिरहा तिराहा होते हुए जुनवानी मोड़ होते हुए बस स्टैंड के पास बनी पार्किग नम्बर-02 में अपना वाहन पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगें।