Pradeep Mishra : भिलाई: अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 25 अप्रैल से 1 मई तक भिलाई में शिवमहापुराण कथावाचन करने जा रहे हैं। जिन्हें सुनने करीब 4-5 लाख लोग प्रदेश सहित देशभर से पहुंचने वाले हैं। जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Pradeep Mishra : इस बीच आयोजन स्थल से खबर आ रही है। आज हो रही बारिश व आंधी से बनाए गए पंडाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आयोजन समिति के लिए अब यह गंभीर चुनौती बनती दिख रही है। इतने कम समय में पुन: पंडाल को कैसे तैयार किया जाये।
Pradeep Mishra बारिश के बाद क्षति हुए पंडाल का वीडियो भी जारी हुआ है। जारी वीडियो में पंडाल पूरी तरह खराब हो चुका है। इस पंडाल आयोजन कराना भी लगभग असंभव नजर आ रहा है।
Pradeep Mishra : आपको बता दें कि 23 अप्रैल शाम 5 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में लगभग 5 हजार लोगों के शामिल होनी संभावना जताई जा रही है।महिलाओं में शामिल होने महिलाओं को खुद के द्वारा सजाई गई कलश लेकर पहुंचना है। वहीं महिलाओं के लिए लाल या पीली साड़ी भी तय किया गया है।