प्राइड बॉयज युवा कल्याण समिति

प्राइड बॉयज युवा कल्याण समिति ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण को लेकर दिया ये संदेश…

राज्य-छत्तीसगढ़

 

रायपुर। प्रतिवर्ष अनुसार समिति ने भनपुरी मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्य किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवक रविंद्र सिंह सहित रघुवर दयाल वर्मा, परस राम साहू उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने बताया इस वर्ष भी सावन के महीने आज प्राईड बॉयज क्लब के माध्यम से भनपुरी के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्य किया गया।

जिसमें समिति के भूपेश वर्मा दीपक पटेल दीपक वर्मा तारकेश्वर वर्मा रुपेश जोशी निहाल वर्मा नागेश यादव विवेक साहू सन्नी यादव दुलार साहू, दामोदर साहू हरीश साहू प्रशांत वर्मा राकेश कौशिक अजय सिंह और सभी साथी उपस्थित रहे।