रक्षाबंधन

स्कूली बच्चों के साथ जनसेवक लक्ष्मी कांत ठाकुर ने मनाया रक्षाबंधन, दिया लक्ष्य पाने का आशीर्वाद

राज्य-छत्तीसगढ़

 

नवागढ़ : आज देशभर में भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज स्कूल के बच्चों ने शिवशांतम सिंह ठाकुर, जनसेवक लक्ष्मी कांत सिंह ठाकुर को राखी बांधी. दरअसल, लक्ष्मी कांत सिंह ठाकुर पवित्र तीर्थ स्थल जूनी सरोवर ढ़नढ़नी में छोटे बच्चों के बीच रक्षाबंधन मनाने पहुंचे थे. जहां जनसेवक लक्ष्मी कांत सिंह ठाकुर पहुंचे थे वहां छोटे-छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर पहुंचे थे. इस दौरान सभी बच्चों ने ठाकुर की कलाई पर राखी बांधी.

इस मौके पर जन सेवक ने छोटे बच्चों से बातचीत की औऱ उन्हें आशीर्वाद दिया. बच्चों के साथ ठाकुर काफी खुश नजर आए. वहीं जन सेवक से मिलकर छोटे बच्चे भी बेहद खुश दिखे.

जन सेवक ने लोगों की दीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

रक्षाबंधन के अवसर पर शिव शांतम सिंह ठाकुर जन सेवक लक्ष्मी कांत सिंह ठाकुर ने लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि बहन-भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पर्व है. यह एक पवित्र त्योहार है जो हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है जन सेवक ने लोगों से कहा कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह और सद्भाव की भावनाओं को मजबूत करें. साथ ही बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ बांधने की प्रथा यूं ही सदैव बनी रहें। स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी। इस अवसर पर बच्चो के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।