RAIPUR CITY CRIME: रायपुर। प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी पुरुषोत्तम साहू उर्फ भक्का को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लालपुर स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 50 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन फॉस्फेट जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 298/24 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
RAIPUR CITY CRIME: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।
RAIPUR CITY CRIME: नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
RAIPUR CITY CRIME: इसी तारतम्य में दिनांक 11.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत लालपुर ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है।
RAIPUR CITY CRIME: जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पुरुषोत्तम साहू उर्फ भक्का निवासी लालपुर टिकरापारा रायपुर का होना बताया।
RAIPUR CITY CRIME: टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में कोड़िन फॉस्फेट प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
RAIPUR CITY CRIME: जिस पर आरोपी पुरुषोत्तम साहू उर्फ भक्का को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन फॉस्फेट कीमती लगभग 10,000/- रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 298/24 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
RAIPUR CITY CRIME: गिरफ्तार आरोपी – पुरुषोत्तम साहू उर्फ भक्का पिता टीकाराम साहू उम्र 22 साल साकिन पटेल चौक लालपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
RAIPUR CITY CRIME: कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, हिमांशु राठौड़, रवि तिवारी, विकास क्षत्री तथा थाना टिकरापारा से सउनि जयनारायण यादव एवं रविन्द्र सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।