Harshit Harmony Residential Project: रायपुर। सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर अपना खुद का मकान और प्लाट खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पंसद बना हुआ है। 36 एकड़ में फैला हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट सर्व सुविधायुक्त एक शानदार आवासीय प्रोजेक्ट है, जहां 33 ज्यादा स्वतंत्र मकान रेडी टू पजेशन हैं। यहां 22 स्वतंत्र मकान पूरे होने के लिए तैयार हैं। राजधानी रायपुर के पश्चिम में तैयार हो रहे हार्षित हारमोनी के करीब 20 परिवार निवासरत हैं।
Harshit Harmony Residential Project: सिंघानिया बिल्डकॉनग्रुप का हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट में अपना स्वतंत्र मकान या प्लाट की बुकिंग करने वालों के लिए उनके बजट के अनुरूप प्लाट उपलब्ध है। सुवसुविधायुक्त मकान बनाने के लिए 5 लाख से 12 लाख तक प्लाट बिक्री के लिए तैयार हैं।
Harshit Harmony Residential Project: ग्राहकों की संतुष्टि और भरोसे पर खरा साबित हो रहा हर्षित हारमोनी
Harshit Harmony Residential Project: हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट में पिछले 5 साल से अपने परिवार के साथ निवास कर रहे प्रिंस केशरी का कहना है कि हर्षित हारमोनी सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का शानदार प्रोजेक्ट है। यहां का बेस्ट कवर्ड कैप्पस यहां रहने वालों को सुरक्षा के साथ लग्जीरियस लाइफ का अहसास करता है।
Harshit Harmony Residential Project: हर्षित हारमोनी में पिछले 6 साल से अपने परिवार के निवास करने वाले त्रिलोक कुमार आर्मो बताते हैं कि हार्षित हारमोनी राजधानी रायपुर में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण और शांत वातावरण की वजह से शानदार प्रोजेक्ट है।
हर्षित हारमोनी के मकान नंबर 406 में अपने परिवार के साथ पिछले 6 साल ने निवास कर रहे घनश्याम सुंदर सिंह इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहते हैं कि राजधानी रायपुर के प्राइम इलाके में यहां बहुत ही कम बजट में शानदार जगह है।
हर्षित हारमोनी के मकान नंबर 295 में अपने परिवार के साथ रहने आए शंतानू कमल कहते हैं कि यहा एम्स के पास एक बहुत ही अच्छी जगह है जहां आप अपनी फैमिली के साथ रह सकते हैं। पिछले 1 साल से हार्षित हारमोनी के मकान नंबर 302 में परिवार सहित निवास कर रही कविता बेदी करती हैं कि हर्षित हारमोनी रायपुर सिटी का शानदार प्रोजेक्ट है। जहां मंदिर के साथ कवर्ड कैम्पस, 24 घंटे सिक्यूरिटी और पानी की सुविधा है। यहां की हरियाली आपका मनमोह लेती है।
हर्षित हारमोनी के मकान नंबर 183 में पिछले 6 साल से रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ती दयानंद सरस्वती राय का कहना है कि यहां का शांत वातावरण, सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण शांति का अहसास करता है। हार्षित हारमोनी राजधानी रायपुर में रहने के लिए शानदार चुनाव है, जो बजट के अनुरूप प्राइम लोकेशन पर स्थित है।
Harshit Harmony Residential Project: प्राइम लोकेशन के साथ सभी सुविधाएं
सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का हार्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट एम्स हास्पिटल से मात्र 4 किलो मीटर की दूरी पर मेन रोड गुमा में स्थित है। जहां यहां निवास करने वाले परिवारों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हार्षित हारमोनी की दूरी 6 लेन रिंग रोड नंबर.4 से मात्र 2 किलोमीटर है।
यहां 100 फीट चौड़ी रोड, स्ट्रीट लाइट, कवर्ड बाउंड्ररीवॉल, 24 घंटे सिक्यूरिटी गार्ड और 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा गार्डन, किड्स प्ले ग्राउंड, शांत वातावरण एवं हरियाली हार्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट को शानदार बनाती है।
Harshit Harmony Residential Project: हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट के करीब बच्चों की पढ़ाई के लिए एजूकेशनल हब संचालित हो रहे हैं। इसके करीब रूंगटा कॉलेज, रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल, केपीएस स्कूल और शासकीय आईटीआई स्थित है।
अगर आप इस अक्षय तृतीया पर हर्षित हारमोनी में स्वतंत्र बंगला,प्लाट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो हर्षित हारमोनी आवासीय प्रोजेक्ट की साइट का विजिट कर सकते हैं।
हमारा पता..
Harshit Harmony Residential Project: ज्यादा जानकारी के लिए आप सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड ऑफिस श्याम प्लाजा महोबा बाजार रायपुर में संपर्क कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट की इंक्वायरी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 9827321321 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।