RAIPUR CITY CRIME: रायपुर। सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन विनाशक देवार उर्फ मास्टर तथा 02 अन्य सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत कुकरेजा फार्महाउस पास स्थित प्रार्थी के सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।
RAIPUR CITY CRIME: आरोपी विनाशक देवार उर्फ मास्टर है शातिर नकबजन जिसके विरूद्ध नकबजनी, लूट एवं चोरी के प्रकरण दर्ज है जिनमें आरोपी रह जेल निरूद्ध चुका है। आरोपी भूपेन्द्र साहू के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में नकबजनी, मारपीट तथा जिला बिलासपुर के हिर्री में चोरी के प्रकरण है दर्ज जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है । आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जब्त किया गया हैं।
RAIPUR CITY CRIME: घटना में प्रयुक्त 2 नग दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 6,50,000/- रुपए है । आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 163/24 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
RAIPUR CITY CRIME: गिरफ्तार आरोपी –
01. विनाशक देवार उर्फ मास्टर पिता गब्बर दीवार उम्र 21 साल शीतला मंदिर लालपुर देवार डेरा थाना टिकरापारा।
02. भूपेंद्र साहू पिता लतेलू साहू उम्र 19 साल सा ग्राम भैसा थाना खरोरा जिला रायपुर।
03. अभिषेक धृतलहरे पिता रूप चंद्र धृतलहरे उम्र 20 साल सा हाल गांधी नगर पेट्रोल पंप के पास किराए पर पटेल का घर अमलीडीह थाना राजेंद्रनगर स्थाई पता ग्राम सोढ़ार पोस्ट हथनी कला थाना जरहा गांव जिला मुंगेली।
RAIPUR CITY CRIME:कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, उपेन्द्र यादव, प्रमोद वर्टी, आर. दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, केशव सिन्हा, संतोष सिन्हा, हिमांशु राठौर, टिकम साहू, लालेश नायक, म.आर. बबिता देवांगन तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उनि लकेश गंगेश, आर. अमित यादव, प्रमोद चंदेल, विश्वनाथ मरावी, विमलेश मालाकर तथा विजय भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।