Raipur Crime

Raipur Crime: लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, दोपहिया वाहन से गिराकर दिए थे वारदात को अंजाम

Featured जुर्म राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

Raipur Crime: रायपुर। लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बैरन बाजार पास प्रार्थी को दोपहिया वाहन से गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे। घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऋतिक केसवानी पूर्व में थाना टिकरापारा से लूट, थाना गंज से हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

Raipur Crime: आरोपी समीर उर्फ मुख्तार खान थाना आजाद चौक से पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 14,700/- रुपए, टिफिन बॉक्स, बैग तथा एजेंसी की चाभी जब्त किया गया है । घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सीजी/04/एनजी/1923 एवं 01 नग ब्लेड भी जब्त किया गया है।

 

Raipur Crime: गिरफ्तार आरोपी

 

01.ऋतिक केसवानी पिता चंद्रभान केसवानी उम्र 23 साल निवासी म.नं. आर.-138 आर.डी.ए कॉलोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर ।

02.अनूप विश्वास पिता स्व. बसंत विश्वास उम्र 20 साल निवासी दुर्गा विहार डूंडा थाना टिकरापारा रायपुर ।

03.समीर उर्फ मुख्तार खान पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 25 साल निवासी म.नं. 363 मुस्लिम हाल के पास संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Raipur Crime: कार्यवाही में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह ठाकुर, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, अमित घृतलहरे तथा थाना कोतवाली से सउनि गिरीश पाण्डेय एवं आर. सुमित वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।