RAIPUR CRIME: Accused arrested for making objectionable videos of women and children viral in Raipur

RAIPUR CRIME :रायपुर में महिलाओं और बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Featured जुर्म

RAIPUR CRIME :रायपुर में महिलाओं और बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR CRIME :रायपुर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के आपत्तिजनक व अश्लील चित्र, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि कुमार साहू (उम्र 32 वर्ष), निवासी ब्रम्हदेही पारा, थाना खमतराई, रायपुर के रूप में हुई है।

RAIPUR CRIME :इस मामले में थाना खमतराई में आईटी एक्ट की धारा 67बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 15 के तहत अपराध क्रमांक 559/2023 दर्ज किया गया था। नई दिल्ली स्थित साइबर टीम से प्राप्त जानकारी और डाटा के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

RAIPUR CRIME :जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी रवि कुमार साहू वर्ष 2022 से अपने मोबाइल में सिम नंबर 96265443232 का उपयोग कर रहा था और इसी सिम के जरिए वह महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित करता था। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।