RAIPUR CRIME : सहकारी उपभोक्ता भंडार में नकदी चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक की रकम बरामद
RAIPUR CRIME : रायपुर: रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा कॉलेज के पीछे स्थित प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार में नकदी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई नगदी रकम ₹2,00,250 और घटना में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिए हैं।
RAIPUR CRIME : प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंडार संचालक शादाब अली खान ने 27 मई को थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 26 मई की रात वे भंडार में रखी राशन सामग्री और नगदी को काउंटर के दराज में रखकर शटर बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह पहुंचने पर उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और दराज में रखी नगदी चोरी हो चुकी थी। इस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण क्रमांक 82/2025 दर्ज किया गया।
RAIPUR CRIME : घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर टिकरापारा निवासी शहबाज खान उर्फ शब्बू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों हामिद अली, मुनीर अहमद उर्फ बब्बू और एक विधि संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
RAIPUR CRIME : इसके बाद पुलिस ने अन्य तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों के कब्जे से चोरी की नगदी राशि ₹2,00,250 और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी यामन देवांगन, निरीक्षक परेश पांडेय, उनि मुकेश सोरी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी:
1. शहबाज खान उर्फ शब्बू (28 वर्ष), निवासी ताजनगर, थाना टिकरापारा
2. हामिद अली (50 वर्ष), निवासी मौदहापारा
3. मुनीर अहमद उर्फ बब्बू (47 वर्ष), निवासी मौदहापारा
4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक