Raipur Crime : रायपुर में गणेश झांकी के दौरान बवाल: दो गुटों में मारपीट, ईंट-पत्थर से हमला, वीडियो वायरल
Raipur Crime : रायपुर : रायपुर में गणेश झांकी के दौरान जमकर लात-घूंसे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर से हमला करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला जयस्तंभ चौक के पास का है।
Raipur Crime : गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान आपसी धक्का-मुक्की के चलते दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे और कुछ के कपड़े तक फट गए।
Raipur Crime : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के हाथों में ईंट और पत्थर लेकर हमला कर रहे हैं। कई लोगों को चोटें भी आई हैं। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Raipur Crime : एक अन्य वीडियो में दर्जनों लड़कों को मिलकर एक युवक की पिटाई करते हुए देखा गया है। वहीं कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे। फिलहाल इस झगड़े की असल वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो लगातार शेयर हो रहे हैं।