Raipur Crime: Dead body of a youth found in a sack in Raipur, murdered by two childhood friends - dispute over girlfriend was the reason

Raipur Crime :रायपुर में बोरी से मिली युवक की लाश, दो बचपन के दोस्तों ने की हत्या — गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद बना वजह

Featured जुर्म

Raipur Crime :रायपुर में बोरी से मिली युवक की लाश, दो बचपन के दोस्तों ने की हत्या — गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद बना वजह

Raipur Crime :रायपुर के राखी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाश बोरी में बंद हालत में मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के बचपन के दोस्त निकले। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर हुई कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया।

Raipur Crime :24 जुलाई की शाम, रायपुर के बेंद्री गांव के एक पत्थर खदान की पानी भरी डबरी में एक बोरी तैरती हुई दिखी। किसी ने बोरी से बाहर निकले पैर को देखा और पुलिस को सूचना दी। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी। सिर और गले पर गंभीर चोटें थीं, और शव काफी हद तक गल चुका था।

Raipur Crime :पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी (20 वर्ष) के रूप में की, जो कायाबांधा इलाके का रहने वाला था। पूछताछ के बाद सामने आया कि दिनेश को आखिरी बार साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया। शुरू में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

Raipur Crime :आरोपियों ने बताया कि 24 जुलाई को दोनों दिनेश को उसके घर से स्कूटी पर बैठाकर एक गिट्टी खदान के पास ले गए। वहां तीनों ने शराब पी। इसी दौरान गांव की एक लड़की को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर साहेब और सोहन ने चाकू से दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Raipur Crime :हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से दोनों ने दिनेश के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किया। फिर शव को बोरी में डालकर उसमें पत्थर भर दिए और खदान की डबरी में फेंक दिया, ताकि शव डूबा रहे और कोई पहचान न कर सके।

Raipur Crime :पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Raipur Crime :इस वारदात ने रायपुर में अपराध की गंभीर होती स्थिति की ओर इशारा किया है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में 30 हत्याएं हो चुकी हैं, और सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

Raipur Crime :नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि ज्यादातर हत्या की घटनाएं नशे की हालत में हुई हैं। इसके अलावा, अपराधी अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवा रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए उनकी ट्रेसिंग मुश्किल हो रही है क्योंकि मोबाइल नंबर सही होते हैं लेकिन पता फर्जी दर्ज किया जाता है। इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा, गुस्सा और सोशल मीडिया या प्रेम संबंध जैसे मामूली विवाद अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।Raipur Crime :रायपुर में बोरी से मिली युवक की लाश, दो बचपन के दोस्तों ने की हत्या — गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद बना वजह

Raipur Crime :रायपुर के राखी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाश बोरी में बंद हालत में मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के बचपन के दोस्त निकले। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर हुई कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया।

Raipur Crime :24 जुलाई की शाम, रायपुर के बेंद्री गांव के एक पत्थर खदान की पानी भरी डबरी में एक बोरी तैरती हुई दिखी। किसी ने बोरी से बाहर निकले पैर को देखा और पुलिस को सूचना दी। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी। सिर और गले पर गंभीर चोटें थीं, और शव काफी हद तक गल चुका था।

Raipur Crime :पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी (20 वर्ष) के रूप में की, जो कायाबांधा इलाके का रहने वाला था। पूछताछ के बाद सामने आया कि दिनेश को आखिरी बार साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया। शुरू में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

Raipur Crime :आरोपियों ने बताया कि 24 जुलाई को दोनों दिनेश को उसके घर से स्कूटी पर बैठाकर एक गिट्टी खदान के पास ले गए। वहां तीनों ने शराब पी। इसी दौरान गांव की एक लड़की को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर साहेब और सोहन ने चाकू से दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Raipur Crime :हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से दोनों ने दिनेश के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किया। फिर शव को बोरी में डालकर उसमें पत्थर भर दिए और खदान की डबरी में फेंक दिया, ताकि शव डूबा रहे और कोई पहचान न कर सके।

Raipur Crime :पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Raipur Crime :इस वारदात ने रायपुर में अपराध की गंभीर होती स्थिति की ओर इशारा किया है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में 30 हत्याएं हो चुकी हैं, और सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

Raipur Crime :नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि ज्यादातर हत्या की घटनाएं नशे की हालत में हुई हैं। इसके अलावा, अपराधी अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवा रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए उनकी ट्रेसिंग मुश्किल हो रही है क्योंकि मोबाइल नंबर सही होते हैं लेकिन पता फर्जी दर्ज किया जाता है। इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा, गुस्सा और सोशल मीडिया या प्रेम संबंध जैसे मामूली विवाद अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।
Raipur Crime :रायपुर के राखी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की लाश बोरी में बंद हालत में मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के बचपन के दोस्त निकले। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर हुई कहासुनी ने हत्या का रूप ले लिया।

Raipur Crime :24 जुलाई की शाम, रायपुर के बेंद्री गांव के एक पत्थर खदान की पानी भरी डबरी में एक बोरी तैरती हुई दिखी। किसी ने बोरी से बाहर निकले पैर को देखा और पुलिस को सूचना दी। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी। सिर और गले पर गंभीर चोटें थीं, और शव काफी हद तक गल चुका था।

Raipur Crime :पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुरी (20 वर्ष) के रूप में की, जो कायाबांधा इलाके का रहने वाला था। पूछताछ के बाद सामने आया कि दिनेश को आखिरी बार साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया। शुरू में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

Raipur Crime :आरोपियों ने बताया कि 24 जुलाई को दोनों दिनेश को उसके घर से स्कूटी पर बैठाकर एक गिट्टी खदान के पास ले गए। वहां तीनों ने शराब पी। इसी दौरान गांव की एक लड़की को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर साहेब और सोहन ने चाकू से दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Raipur Crime :हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से दोनों ने दिनेश के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किया। फिर शव को बोरी में डालकर उसमें पत्थर भर दिए और खदान की डबरी में फेंक दिया, ताकि शव डूबा रहे और कोई पहचान न कर सके।

Raipur Crime :पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपियों पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Raipur Crime :इस वारदात ने रायपुर में अपराध की गंभीर होती स्थिति की ओर इशारा किया है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में 30 हत्याएं हो चुकी हैं, और सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है।

Raipur Crime :नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि ज्यादातर हत्या की घटनाएं नशे की हालत में हुई हैं। इसके अलावा, अपराधी अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवा रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए उनकी ट्रेसिंग मुश्किल हो रही है क्योंकि मोबाइल नंबर सही होते हैं लेकिन पता फर्जी दर्ज किया जाता है। इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा, गुस्सा और सोशल मीडिया या प्रेम संबंध जैसे मामूली विवाद अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।