RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय आरोपी मुख्तियार असगर खान गिरफ्तार, इतने लाख का गांजा जब्त

Featured जुर्म राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय आरोपी मुख्तियार असगर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सांई मंदिर के पास राधा स्वामी नगर में आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश का निवासी है ।

RAIPUR CRIME: एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही की। आरोपी के कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जब्तत मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,20,000/- रुपए है।
आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 497/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

RAIPUR CRIME: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

RAIPUR CRIME: जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

RAIPUR CRIME: इसी तारतम्य में दिनांक 21.12.23 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत सांई मंदिर पास राधा स्वामी नगर में एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है।

RAIPUR CRIME: जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

RAIPUR CRIME: पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मुख्तियार असगर खान निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।

RAIPUR CRIME: जिस पर आरोपी मुख्तियार असगर खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 12 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,20,000/- रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 497/23 धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी – मुख्तियार असगर खान पिता असगर खान उम्र 32 वर्ष निवासी रामलीला मैदान के पीछे चिन्हेट जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश)।