RAIPUR CRIME : रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी, मोबाइल दुकान के कर्मचारी के बैग से 2.5 लाख रुपये चोरी
RAIPUR CRIME : रायपुर : राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। मोबाइल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के बैग से अज्ञात आरोपी ने 2.5 लाख रुपये चोरी कर लिए। जब कर्मचारी ने पैसे गिनने शुरू किए, तब उसे रकम कम होने का पता चला, जिसके बाद उसने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
RAIPUR CRIME : प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मचारी अपने बैग में वसूली के कुल 5 लाख रुपये लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। लिफ्ट देने के दौरान ही आरोपी ने चालाकी से बैग से 2.5 लाख रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। पैसे कम होने की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
RAIPUR CRIME : पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।