RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: रायपुर में तीन वर्ष के मासूम का अपहरण, पुलिस ने कवर्धा में पकड़ा, बच्चे को सकुशल बरामद कर माता-पिता को सौंपा

Featured जुर्म राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। तीन वर्ष के बच्चे का अपहरण कर ले जा रहे आनंद कुमार मरावी नामक युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया गया। आरोपित का पुराना रिकार्ड देखा जा रहा है।

 

RAIPUR CRIME: मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे गीता नगर भनपुरी निवासी रवि सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके साथ मजदूरी करने वाला आनंद कुमार मरावी उसके तीन वर्ष के बच्चे शिवा सिंह राजपूत को सुबह करीब 10 बजे घर से बिना बताए बहला फुसलाकर ले गया। इस पर तत्काल टीम गठित कर अपहृत बालक और आरोपित की तलाश शुरू की गई।

 

 

 

 

RAIPUR CRIME: इस दौरान पता चला कि आनंद कुमार मरावी डिंडोरी (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। वह बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हुआ है। टीम बालाघाट जाने वाली बस का पीछा करते हुए कवर्धा की ओर बढ़ी। साथ ही कवर्धा साइबर सेल से संपर्क कर बालाघाट जाने वाली बसों की तलाशी लेने को कहा।

 

RAIPUR CRIME:आरोपित आनंद कुमार बच्चे के साथ पंडरिया से आगे पहुंच गया था, जिसे खमतराई थाने की टीम व कवर्धा की साइबर टीम ने बस को रोक कर पकड़ा। आरोपित को पकड़ने में थाना खमतराई प्रभारी बीएल चंद्राकर, प्रआ. रमेश यादव, पुष्पराज परिहार, आरक्षक सुदीप मिश्रा व साइबर सेल कवर्धा प्रभारी अजयकांत तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।