Raipur News: Excise department raids Harsh Pride in Daldal Seoni, 105 liters of smuggled foreign liquor seized

Raipur News : दलदल सिवनी के हर्ष प्राइड में आबकारी विभाग की दबिश, तस्करी की 105 लीटर विदेशी शराब जब्त

Featured जुर्म

Raipur News : दलदल सिवनी के हर्ष प्राइड में आबकारी विभाग की दबिश, तस्करी की 105 लीटर विदेशी शराब जब्त

Raipur News : रायपुर। आबकारी विभाग ने शनिवार को दलदल सिवनी स्थित हर्ष प्राइड अपार्टमेंट में दबिश देकर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई 105 लीटर शराब के साथ आरोपी संजय दासवानी को गिरफ्तार किया गया है।

Raipur News : दबिश के दौरान विभाग ने विभिन्न ब्रांड की कुल 105 लीटर शराब जब्त की, जिसमें शामिल हैं –

9 बोतल रेड लेबल व्हिस्की
9 बोतल हंड्रेड पाइपर व्हिस्की
10 बोतल ब्लैक एंड वाइट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की
23 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की
4 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की
24 बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा व्हिस्की
90 केन किंगफिशर बियर

Raipur News : जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 1 लाख 59 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी संजय दासवानी से पूछताछ जारी है। आबकारी विभाग यह भी जांच कर रहा है कि शराब की सप्लाई किन जगहों पर की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।