RAIPUR NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजने रायपुर जिले के दूल्हे लोकेश वर्मा ने अपनी बारात बैलगाड़ी में निकाली। सजी-धजी बैलगाड़ी पर वे अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए निकले।
RAIPUR NEWS: आज के जमाने में जब हर किसी की ख्वाहिश लग्जरी गाड़ियों यहां तक कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने की होती है, ऐसे में बैलगाड़ी में बारात ले जाने के फैसले की सराहना लोग भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बाराती भी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में नजर आए।
RAIPUR NEWS: बता दें कि संतोषी मंदिर रैनबसेरा भवन खमतराई से रेलवे इंस्टीट्यूट डब्ल्यूआरएस कॉलोनी तक बैलगाड़ी से बारात निकली। बैलगाड़ी में बारात जाते लोग देखते ही रह गए। इतना ही नहीं शादी के कार्ड को भी छत्तीसगढ़ी भाषा में छपवाया गया था। यह भी चर्चा का विषय रहा।
RAIPUR NEWS: बता दें कि लोकेश उर्फ लक्की ने अपनी बारात बैलगाड़ी से दुल्हनिया लेने निकले। इस दौरान बाराती भी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में नजर आए। जो आज राजधानी में चर्चा का विषय रहा।