RAIPUR NEWS

RAIPUR NEWS: रायपुर के पंडाल में हंगामा: अराजक तत्वों ने भगवान गणेश की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया, भड़के हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

RAIPUR NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अराजक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। यहां एक पंडाल में रखी भगवान गणेश की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया और स्थानीय पुलिस थाने में हंगामा शुरू हो गया। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में थाने का घेराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया।

RAIPUR NEWS: यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखेनगर इलाके में हुई, जहां हर साल की तरह इस बार भी भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की तैयारी चल रही थी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक युवक ने पंडाल में रखी भगवान गणेश की मूर्ति के निचले हिस्से को तोड़ दिया। खबर फैलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग बड़ी संख्या में थाने की ओर बढ़ने लगे।

RAIPUR NEWS: घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने थाने का घेराव कर पुलिस पर दबाव बनाया कि मामले की जांच तेजी से की जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

RAIPUR NEWS: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।