रायपुर। ट्रांसफॉर्मर की कैपीसीटी बढ़ाने और पुरी कॉलोनी में विद्युत पोल की स्थिति ठीक करने की मांग को लेकर सहायक अभियंता सीएसपीडीसीएल सिलतरा के नाम ज्ञापन सौंपा है। सैकड़ों की संख्या में सितला पारा धनेली के निवासियों ने सिलतरा बिजली आॅफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया और हमारी मांगे- पूरी करो के नारे लगाते नजर आए।
रहवासियों का कहना है कि हम सभी सितला पारा धनेली-1 के रहने वाले हैं। बिजली ओवर जोड़ सेटिंग से परेशानी बनी रहती है। एक ही पोल पर अधिक कनेक्शन के कारण स्पार्क का खतरा बना रहता है। इसे जल्द से जल्द निदान करने की मांग की है।