Sex Racket

Sex Racket: स्पा की आड़ में धंधा, जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले मालिक-मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

Sex Racket: महाराष्ट्र। पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मॉल में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शहर के जरीपटका इलाके में स्थित जिंजर मॉल के रिलैक्स स्पा में छापेमारी की गई। स्पा की आड़ में देह व्यापार करवा रहे कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Sex Racket: रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। लड़कियां नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश की निवासी हैं। नागपुर पुलिस की सामाजिक सुरक्षा विभाग की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कविता ईसारकर ने बताया, “इस मॉल के अंदर एक स्पा में देह व्यापार चल रहा था। जाल बिछाकर पुलिस ने छापा मारा, जहां नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश से लड़कियों को बुलाकर जबरन पैसे का लालच देकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

Sex Racket: इन लड़कियों को दो महीने के लिए बुलाया जाता था और फिर इस जिस्फरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता था। इनके लिए स्पा के ऊपर कमरे भी बनाए गए थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में स्पा के मालिक फिरोज भाटी, नासिर भाटी और मैनेजर रक्षा शुक्ला को गिरफ्तार किया है।