नवागढ़ कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

नवागढ़ /संजय महिलांग: बेमेतरा जिला के नवागढ़ मुख्यालय में स्थित शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में मंगलवार को सभी छात्र छात्राओं व महाविद्यालय स्टाफ के साथ नवागढ़ के मुख्य चौक चौराहों पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर अभियान चलाया जिसमे छात्र छात्राओं ने ना जाति पर ना धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर जैसे नारे लगाकर जागरूकता अभियान चलाया फिर ग्राम कोडिया में पहुंचकर छात्र छात्राओं के साथ सरकारी संस्थाओं पर वाल पेंटिंग कर नए मतदाताओं को एवं ग्राम वासियों को सत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करते हुए संदेश दिया गया.

 

जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी निर्मल कुमार छात्र नेता परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,साहिल,भागीरथी, अनिल, प्रशांत,तुलेश्वर,सुमित,चांदनी,किरन,मनीष वर्मा,महेश्वरी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं मौजूद रहे अंत में छात्र नेता पात्रे ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश में कुछ महीनो बाद ही विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए निष्पक्ष मतदान हो लोग अधिक से अधिक मतदान हो इसी उद्देश्य रैली निकाला गया है।