Teachers' joint forum took out a rally, accused joint director, district education officer of corruption in the name of rationalization

शिक्षक साझा मंच ने निकाली रैली, संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी पर लगाए युक्ति युक्तकरण के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप

Uncategorized

शिक्षक साझा मंच ने निकाली रैली, संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी पर लगाए युक्ति युक्तकरण के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप

धीरज मेहरा : जगदलपुर : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में शुक्रवार को शिक्षक साझा मंच के तत्वाधान में शिक्षकों ने युक्ति युक्तकरण के विरोध में तथा 2008 के सेटअप को लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल अपर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। शिक्षकों का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रदेश से प्रधान अध्यापक पद को खत्म किया जा रहा है तथा वरिष्ठ शिक्षकों को दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जा रहा है शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर सरकार प्रदेश में शिक्षकों का पद को खत्म करने का प्रयास कर रही है।

शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण में 2008 के सेटअप को लागू करने की मांग करते हुए जिला आयुक्त कार्यालय में अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा।
शिक्षक साझा मंच के प्रांत संचालक केदार जैन ने स्कूल शिक्षा विभाग जेडी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक संघ लगातार यहां हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि जगदलपुर में एक शिक्षिका का तीन बार ट्रांसफर किया गया।

केदार जैन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में 10000 प्रधान अध्यापक के पदो. सहित 53000 पदों को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण नहीं किया तो आगामी 16 जून से होने वाले साला प्रवेश उत्सव का शिक्षक संघ बहिष्कार करेगा और इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

वहीं शिक्षकों के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने कहा कि अतिशेष शिक्षकों की पद स्थापना की गई है,अतिशेष शिक्षको की जानकारी पहले ब्लॉक स्तरीय समिति के द्वारा जिला स्तरीय समिति को दी गई जहां जिला स्तरीय समिति ने इसका परीक्षण किया और 425 में से 276 एकल शिक्षक की शालाओं में शिक्षकों की पद स्थापना की गई।