TI Suspend

TI Suspend : VIP ड्यूटी में लापरवाही, इंस्पेक्टर सस्पेंड, एसपी Ankita Sharma ने लाइन अटैच के बाद किया निलंबित

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

TI Suspend : सक्ती : इंस्पेक्टर प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि सीएम के VIP ड्यूटी में निरीक्षक की गंभीर लापरवाही सामने आयी थी।

TI Suspend : वहीं डभरा के जीएडी कॉलोनी में दुर्व्यवहार करने के भी आरोप प्रवीण राजपूत पर लगे थे। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एसपी अंकिता शर्मा ने निरीक्षक को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। इससे पहले 16 जनवरी को एसपी अंकिता शर्मा ने लाईन अटैच करने का आदेश दिया था। वहीं अब निरीक्षक प्रवीण राजपूत को निलंबित कर दिया गया है।

 

WhatsApp Image 2025 01 18 at 10.02.16 PM