Titagarh Rail:नई दिल्ली: हाल में ही टीटागढ़ रेल सिस्टम को रेलवे से 875 करोड़ रुपए का एक आर्डर मिला है. मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार में तेजी थी और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में भी शानदार तेजी दर्ज की गई है. सिर्फ 1 दिन में करीब 4 फीसदी का रिटर्न देने वाले टीटागढ़ रेल ने 1 दिन में ₹19 की तेजी दर्ज की है.
Titagarh Rail:रेलवे के लिए कई तरह के सामान बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 20 मार्च 2020 को 24 के लेवल पर थे जहां से अब कंपनी के शेयरों का भाव 506 के पार पहुंच गया है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले Titagarh Rail कंपनी के शेयर में 100000 लगाया होता तो अब तक उनकी पूंजी 21 लाख रुपए से अधिक बन जाती.
Titagarh Rail:रेलवे वैगन कंपनी Titagarh Rail Systems ने बीएचईएल और आरकेएफएल से दो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड ने साल 2019 तक 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने के लिए करार किया है. कंपनी अगले 35 सालों तक इन Vande Bharat Train का मेंटेनेंस भी करती रहेगी.
Titagarh Rail:ऐसा पहली बार हुआ है जब इंडियन रेलवे ने इतनी बड़ी रकम का कॉन्ट्रैक्ट किसी भारतीय कंपनी को दिया है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और टीटागढ़ वैगन का यह संयुक्त उपक्रम वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का पूरा काम करेगा. इस कांट्रैक्ट की वैल्यू ₹24000 करोड़ हो सकती है.
Titagarh Rail:पिछले 1 साल में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने 320 फीसदी का रिटर्न दिया है. गुरुवार 15 जून को टीटागढ़ रेल के शेयर ₹411 के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 10 फीसदी का रिटर्न मिला है. पिछले 24 मई को टीटागढ़ रेल के शेयर ₹300 के लेवल पर थे, वहां से अब तक निवेशकों को करीब 40 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
Titagarh Rail:पिछले साल 23 दिसंबर को टीटागढ़ रेल के शेयर 184 के नीचे थे, जहां से अब तक निवेशकों की पूंजी 150 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 400 फीसदी रिटर्न दिया है, Titagarh rail Systems के शेयर 20 जून को ₹93 से अब ₹506 पर पहुंच चुके हैं.