Weather in Chhattisgarh Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च माह से मौसम में उतार चढ़ाव लगा है। अप्रैल माह में तो बारिश के दिनों जैसे पानी गिरा है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है।
Weather in Chhattisgarh Update: मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कई जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में भी छींटे पड़ने के आसार हैं।
READ MORE: Police Transfer Breaking: पुलिस विभाग में फेरबदल, दो टीआई का ट्रांसफर, देखें आदेश
Weather in Chhattisgarh Update: हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी
Weather in Chhattisgarh Update: भारत की मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है और अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है। एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक जा रही है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी चल सकती है।
Weather in Chhattisgarh Update: 16 जून तक मानसून आने की संभावना
Weather in Chhattisgarh Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून 4 जून को केरल में प्रवेश करेगा. जिसके 16 जून तक छत्तीसगढ़ आने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश में 15 सालों में मानसून 14 बार लेट हुआ है. लेकिन फिर भी औसत वर्षा ही दर्ज की गई.