Dot

आज-कल सोशल मीडिया पर फेमस कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.

Dot

अब टेलीविजन पर भी उनकी एंट्री हो चुकी है. इस हफ्ते अनिरुद्धाचार्य महाराज लाफ्टर शेफ शो में मेहमान बनकर आ रहे हैं.

Dot

इस शो का मजेदार प्रोमो जिओसिनेमा में सामने आ चुका है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है.

Dot

जहाँ शो पर अनिरुद्धाचार्य महाराज के आते ही भारती सिंह प्रणाम करते कहती है राधे-राधे. कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि आज हम धन्य हो गए.

Dot

जिसके बाद सुदेश लहरी उनसे कहते हैं कि बाबा जी मेरी शादी की उम्र निकलती जा रही है. मैं उसको कैसे प्रपोज करूं समझ नहीं आ रहा.

Dot

जिसके बाद वो कहते हैं कि एक्सपायरी डेट में भी प्यार. इतना सुनते ही अली गोनी, निया शर्मा और राहुल वैद्य जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Dot

ठीक इसके बाद सेट पर कृष्ण जी के नाम के जयकारे लगते हैं और कृष्णा अभिषेक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के चरणों में गिर पड़ते हैं.

Dot

शो प्रोमो इतना मजेदार है, तो सोचिए पूरा एपिसोड कितना धमाकेदार होगा,  देखे ये वीडियो और कमेंट करे आपको यह शो कैसा लगा