विटामिन b12 हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी माना जाता है. यह शरीर के विभिन्न शारीरिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
vitamin b 12
विटामिन बी 12 लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन, हेल्दी नर्वस सिस्टम के रखरखाव और डीएनए के काम में आवश्यक भूमिका निभाता है.
vitamin b 12
हमारा शरीर खुद विटामिन बी12 का उत्पादन नहीं कर सकता है, इसलिए हमें इसे आहार के जरिए प्राप्त करना होता है.
vitamin b 12
विटामिन बी 12 का लेवल 300pg/mL से ऊपर होना नॉर्मल माना जाता है. यह लेवल जब 200pg/mL से कम होता है तो इसे कम माना जाता है.
vitamin b12
शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होने पर कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो शरीर में तेजी से इसको बढ़ाता है.
vitamin b12
काजू में भरपूर मात्रा में विटामिन बी 12 होता है. इसका सेवन आप स्मूदी या नाश्ते में कर सकते हैं. इसे रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट भी खाने से भी फायदा मिलता है.
vitamin b12
काजू में मैग्नीशियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मदद करता है. हाइपरटेंशन को ठीक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
काजू में कॉपर, मैग्नीशियम, फास्फोरस और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाते हैं.
काजू में प्रोटीन और हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं.
डायबिटीज के मरीजों के लिए काजू काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है.
kaju
वहीँ एक मुट्ठी काजू में 6 ग्राम कार्ब्स होती है. तो अगर आप लो कार्ब डाइट पर हैं तो काजू आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.