Dot

इस एक्टर ने सरेआम Youtuber की दूसरी वाइफ को किया Kiss? हुआ हंगामा

Dot

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें कृतिका के एविक्शन के बाद रणवीर शौरी ने उन्हें KISS किया था.

Dot

बता दें की जैसे ही अनिल कपूर ने बताया कि टॉप-5 से कृतिका बाहर हो गई हैं, रणवीर उठे और उन्होंने कृतिका को गले से लगाया फिर गाल पर KISS किया था.

Dot

वीडियो को लेकर काफी हंगामा हुआ था. लोगों ने अरमान मलिक पर भी काफी सवाल उठाए थे. सोशल मीडिया पर मचे कोहराम के बाद रणवीर ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है.

Dot

मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'हां जाते हुए Bye KISS दिया था. तो उसमें क्या हो गया, जाहिल लोग हैं जो इस बात को हेडलाइन बना रहे हैं.'

Dot

और 'उन लोगों को अदब और तमीज ही नहीं है. क्या बोलें. इसका सच से कोई लेना देना नहीं है. मैं तीस साल से इंडस्ट्री में हूं. ऐसी खबरें आती रहती हैं.'

Dot

वहीँ 'जिसको जो बोलना है, बोले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे अरमान के साथ अच्छे रिलेशन हैं. मैं उनको वादा करके आया हूं कि जब चंडीगढ़ आऊंगा, तो मिलूंगा.'

Dot

इसके आगे वो कहते है की 'अभी भी अरमान से मेरी बात होती है. जिनके साथ अच्छी बनी है, तो उनके साथ रिश्ता निभाऊंगा.'