Dot

अली-जैस्मिन का हुआ ब्रेकअप? कब्र तक साथ रहने का था वादा, बोली- प्यार...

Dot

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं.

Dot

लेकिन अब फैन्स अली और जैस्मिन को लेकर परेशान हैं. एक्ट्रेस की एक पोस्ट ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है.

Dot

जैस्मिन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्यार के बारे में सबसे अजीब चीज यही है कि इसका एहसास तब होता है, जब ये आपके हाथ से निकल रहा होता है.

Dot

जहाँ इस प्यार के लिए एक्ट्रेस की ऐसी पोस्ट ने लोगों को उनके और अली के रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Dot

वहीं कई फैन्स कमेंट में उनसे पूछ रहे हैं कि आप ठीक हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं. दूसरे ने कहा- ब्रेकअप हो गया क्या?

Dot

एक्ट्रेस जैस्मिन के मिस्ट्री ट्वीट की वजह क्या है, ये अब तक किसी को पता नहीं है. अली और जैस्मिन के रिश्ते की बात करें, तो ये कई सालों से दोस्त हैं.

Dot

बिग बॉस 14 के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और आज ये जोड़ी हर किसी फेवरेट है वहीँ अली ने ये भी कहा था कि उन दोंनो का साथ कब्र तक रहेगा.