West Bengal News:

West Bengal News: अजीबोगरीब घटना: ये क्या हो रहा है….रील बनाने के लिए मां ने 8 माह का बच्चा 2 लाख में बेचा, खरीदना चाहती थी iPhone,

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

West Bengal News: पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां पर रील बनाने का ऐसा नशा छाया कि उसने अपने बच्चे को ही बेच दिया. वह आईफोन 14 iPhone 14 की दीवानी हो गई थी और उसे खरीदकर रील्स बनाने के शौक को पूरा करने के लिए उसने 8 माह के बच्चे को बेच दिया.

 

West Bengal News: पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई तो वह एक्टिव हो गई. पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला समेत 4 लोगों को पकड़ लिया है. उसका पिता फरार हो गया है. बताया गया है कि रील बनाने के लिए वह ट्रैवल कर रहे थे, तभी लोगों को उन पर बच्चा बेचने का शक हो गया.

West Bengal News: यह अजीबोगरीब घटना पश्चिम बंगाल की है. यहां एक कपल ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया. उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के गांधीनगर इलाके में रहने वाले जयदेव घोष और उसकी पत्नी साथी घोष पर आरोप है कि उन्होंने iphone लेने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया. बताया जा रहा है कि साथी और जयदेव की एक 7 साल की बेटी है और एक 8 महीने का बच्चा था.

 

West Bengal News: गत शनिवार से पड़ोसियों ने देखा कि घोष दम्पति की बेटा गायब है और उनके पास एक नया iphone आ गया है. जिससे दोनों दम्पति रील बना रहे थे. बाद में पड़ोसियों के बार बार पूछने पर दंपति ने बताया कि उन्होंने iphone के लिए अपने बेटे को बेच दिया है.

 

West Bengal News: बच्चा बेचने के बाद रील्स बनाकर शौक पूरा कर रहे थे

 

West Bengal News: पुलिस के अनुसार बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को किसी और के हाथों बेचकर मजे से रील्स बना रहे थे. पुलिस के अनुसार बच्चे को खरीदने वाली महिला का नाम प्रियंका घोष है. पुलिस ने प्रियंका और बच्चे की मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता जयदेव अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब से लोगों को इस घटना के बारे में पता चला है, लोग हैरान हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए भी इस पति-पत्नी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कमेंट में उन्हें खूब भला-बुरा कहा जा रहा है.

 

West Bengal News: कैसे हुआ मामले का खुलासा?

 

West Bengal News: समझदार और जागरुक पड़ोसियों की वजह से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने देखा कि पिछले कुछ दिनों में पति-पत्नी के व्यवहार में काफी बदलाव आया है. उन्होंने यह भी पाया कि उनका 8 महीने का मासूम भी कुछ दिनों से नहीं दिख रहा है. शक की मुख्य वजह यह थी कि उस घर में पैसों की भारी तंगी थी, उन्हें दो वक्त के खाने के बारे में भी सोचना पड़ता था… और अचानक उनके पास इतना महंगा IPhone 14 देखकर पड़ोसियों के दिमाग में घंटी बजीय. ऐसे में उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी.

 

 

West Bengal News: लोगों को हुआ शक

 

West Bengal News: लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोई महिला इस तरह अपने जिगर के टुकड़े का सौदा कर सकती है। असल में ये बात तब सामने आई जब आस पड़ोस के लोगों ने उस महिला को एक महंगा फोन लेकर इधर ऊधर घूम घूमकर रील बनाते हुए देखा। चूंकि उसकी माली हालत कतई ऐसी नहीं थी जो उतना महंगा फोन यानी iPHONE खरीदने की हैसियत रखती हो।

West Bengal News: लेकिन लोगों ने ये बात खासतौर पर गौर की कि कई दिनों से उस महिला का बच्चा भी नज़र नहीं आ रहा है। पीनाहटी के रहने वाली वो औरत किसी तरह अपने पति के साथ मिलकर मेहनत मजदूरी के बाद दो वक्त के खाने का जुगाड़ कर पाती थी। मगर उन लोगों के हाथों में iPHONE देखकर पड़ोसियों का माथा ठनका।

 

West Bengal News: जिद करके पूछा तो निकला सच

 

West Bengal News: तब लोगों ने उस महिला और उसके पति से पैसा पाने का तरीका पूछा और जिद की कि इतना पैसा कहा से आया और उनका बच्चा कहां गया है। इस पर उन लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बेच दिया और उससे मिले पैसों से iPHONE खरीद लिया। आरोपी महिला रील बनाने के लिए iPHONE के साथ यहां वहां ट्रेवल भी कर रही थी। पता ये भी चला है कि पति पत्नी ने बच्चे का सौदा 2 लाख रुपये में किया और उस पैसे से न सिर्फ महंगा i phone खरीदा बल्कि बंगाल के दीघा बीच भी गए थे हनीमून मनाने के लिए।

 

West Bengal News: पुलिस पकड़ कर ले गई थी सास ससुर को

 

West Bengal News: पड़ोसियों ने महिला और उसके पति की इस हरकत की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसे 8 महीने के बच्चे को बरामद भी कर लिया है। दरअसल आरोपी महिला अपने पति और सास ससुर के साथ पानीहाटी गांधीनगर में रहती है। उसका नाम साथी कनाई है। जयदेव उसका पति है। उसकी एक सात साल की बेटी भी है जबकि बेटा आठ महीने का है।

 

West Bengal News: इसी बीच पिछले शनिवार को साथी कनाई का अपने सास ससुर के साथ झगड़ा हुआ और नौबत मार पिटाई तक पहुँच गई। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस सास ससुर को गिरफ्तार करके ले गई। इसके बाद पड़ोसियों ने देखा कि उस महिला के हाथ में महंगा iPHONE है जबकि उसका छोटा बच्चा कहीं नज़र नहीं आ रहा। तब पड़ोसियों ने महिला से ही उसकी पोल खुलवा कर ये बात पुलिस को बता दी। पुलिस को लोगों ने ये भी बताया था कि इन पति पत्नी का नशे के कारोबार से भी कोई ताल्लुक है।