One accused arrested with a sharp knife. Accused Dhannu Sahu has previously gone to jail in a case of assault.

धारदार चाकू के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में आरोपी धन्नु साहू मारपीट के प्रकरण में जा चुका है जेल।

Featured

दिनांक 07.05.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गीता नगर भनपुरी के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा गीता नगर भनपुरी पहुंचकर आरोपी धन्नु साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 413/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी – धन्नु साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर