CG ACCIDENT: Painful road accident, high speed car collides with parked Hiva, 3 dead, 3 seriously injured

CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी हाइवा से टकराई तेज़ रफ्तार कार, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

Featured जुर्म

CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी हाइवा से टकराई तेज़ रफ्तार कार, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

CG ACCIDENT : महासमुंद : महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार डैम के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा से जा टकराई।

CG ACCIDENT : जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग झारखंड के बोकारो से रायपुर जा रहे थे। कार नरहरपुर (कांकेर) में एसबीआई बैंक में पदस्थ मैनेजर चंदन अभिषेक चला रहे थे, जो अपनी पत्नी, 6 साल के बेटे, माता-पिता और ड्राइवर के साथ यात्रा कर रहे थे। रास्ते में कोडार डैम के पास उनकी कार (RJ 09 CD 1008) एक खड़ी हाइवा (CG 13 BD 7222) से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

CG ACCIDENT : हादसे में चंदन अभिषेक के पिता अवध किशोर पांडेय (69), मां चित्रलेखा पांडेय (65) और चालक ईश्वर ध्रुव (34) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंदन, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

CG ACCIDENT : पुलिस के अनुसार, हाइवा सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ी थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 125(a), 106(1) तथा मोटरयान अधिनियम 1988 (संशोधन 2015, 2019) की धारा 122 व 119 के तहत जांच शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।