plane crashes : इमरजेंसी में फंसी इंडिगो फ्लाइट, पायलट ने भेजा Mayday मैसेज – जानिए क्या थी वजह
plane crashes : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में विमानन सुरक्षा को लेकर एक और गंभीर मामला सामने आया है। इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट को गुरुवार को बेंगलुरु में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, विमान में ईंधन कम होने की स्थिति में पायलट ने ‘Mayday’ मैसेज भेजा, जो किसी भी विमानन आपातकाल की गंभीरतम चेतावनी मानी जाती है। हालांकि राहत की बात रही कि विमान सुरक्षित रूप से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड कर गया। यह घटना गुरुवार को घटी, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सामने आई।
plane crashes : इस घटना के बाद इंडिगो प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पायलट को उसके पद से हटा दिया है। विमानन नियमों के मुताबिक, ‘Mayday’ मैसेज केवल उसी स्थिति में भेजा जाता है जब पायलट के पास कोई अन्य विकल्प न हो और पूरी तरह आपात स्थिति हो।
plane crashes : इससे पहले 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया था। उस वक्त भी पायलट्स ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को ‘Mayday’ संदेश भेजा था। यह संदेश दोपहर 1:39 बजे दिया गया था, लेकिन उसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो सका और वह मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी।
plane crashes : इस हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया में ‘प्रणालीगत विफलताओं’ को लेकर सख्त रुख अपनाया है। डीजीसीए ने आदेश जारी कर एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी भूमिकाओं से हटाने का निर्देश दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह कार्रवाई सीधे 12 जून की दुर्घटना से जुड़ी है या नहीं।
plane crashes : डीजीसीए ने एयरलाइन के चालक दल की समय-सारणी, निगरानी और जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। नियामक ने एयर इंडिया को इन तीन अधिकारियों को सभी संबंधित जिम्मेदारियों से हटाने, अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही के चलते लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।
plane crashes : एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने नियामक के निर्देशों को लागू कर दिया है और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।