CG NEWS :जगदलपुर में PWD के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेंभुरे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG NEWS :जगदलपुर : जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोक निर्माण विभाग (PWD) विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार टेंभुरे को एसीबी (ACB) की टीम ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
CG NEWS :जानकारी के अनुसार, अभियंता टेंभुरे ने एक ठेकेदार से निविदा में काम दिलाने के एवज में एडवांस में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार की शिकायत पर ACB की टीम ने पहले से ही निगरानी शुरू कर दी थी।
CG NEWS :बुधवार को जब ठेकेदार तय की गई रकम देने के लिए शहर के साकेत कॉलोनी स्थित अभियंता के सरकारी क्वार्टर पहुंचा, उसी दौरान ACB ने दबिश देकर टेंभुरे को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
CG NEWS :फिलहाल ACB की टीम आरोपी अभियंता से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश गया है।