Raipur News

Raipur News : रायपुर में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने छीने मजदूर के 2 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

Raipur News : रायपुर : रायपुर में एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है जिसमें वह शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है। मामला गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह शराब भट्टी के पास का है। आरोप है कि कांस्टेबल ने एक युवक को जांच के बहाने रोका और उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए।

Raipur News : घटना के समय युवक अपने साथियों के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था। पीड़ित युवक और उसके दोस्तों ने जब पुलिसकर्मी से पैसे वापस मांगे, तो उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कांस्टेबल को घेर लिया और हंगामा होने लगा।

Raipur News : इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक पुलिसकर्मी से सवाल कर रहे हैं और वह नशे की हालत में लड़खड़ा रहा है।

Raipur News : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।