CAF Waiting List Candidates : CAF वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, गृहमंत्री से मुलाकात की मांग पर पुलिस से झड़प
CAF Waiting List Candidates : रायपुर: छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) भर्ती 2018 में 1786 पदों के लिए निकली थी, जिसमें करीब 417 उम्मीदवार वेटिंग लिस्ट में रह गए थे। सात साल बीत जाने के बाद भी इन उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल पाई है, जबकि CAF में तीन हजार से अधिक पद खाली हैं। कई उम्मीदवार उम्मीद छोड़कर दूसरा करियर चुन चुके हैं, जबकि कुछ पिछले सात वर्षों से लगातार कार्यालयों और मंत्रियों के बंगलों के चक्कर काट रहे हैं।
CAF Waiting List Candidates : पिछले एक महीने से उम्मीदवार अपने परिवार और बच्चों के साथ तूता धरना स्थल पर बैठे हैं। मंगलवार को वे चौथी बार अपनी मांगों को लेकर गृहमंत्री सदन पहुंचे। इस दौरान उम्मीदवारों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई।
CAF Waiting List Candidates : उम्मीदवारों ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव किया और मुलाकात व चर्चा की मांग पर अड़े रहे। उनका आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी सख्ती की। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।
CAF Waiting List Candidates : इस घटना को लेकर विवाद बढ़ गया है। उम्मीदवारों का कहना है कि वे गृहमंत्री से मुलाकात किए बिना वापस नहीं जाएंगे। इससे पहले दो बार गृहमंत्री से मुलाकात में उन्हें आश्वासन मिला था, जबकि तीसरी बार मुलाकात नहीं हो पाई थी।




