रायपुर। CG Crime: राजधानी रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 आरोपी राशन दुकान की आड़ में शराब बेचने का कारोबार चला रहे थे और एक रेस्टोरेंट के अंदर देशी शराब बेच रहा था। इन दोनों मामलों में गिरफ्तारी कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG Crime: पहला मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गातापार के एक राशन दुकान में शराब बेची जा रही है। आरोपी को पकड़ने पुलिस ने जाल बिछाया और मौका मिलते ही रेड मार दिया, जिसमें दुकान के मालिक कैलाश और भंवरलाल घृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दर्जनों देशी शराब की बॉटल बरामद हुई है।
CG Crime: रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी शराब
दूसरी कार्रवाई गोबरा नयापारा थाने की पुलिस ने की है। दुलना गांव के किरण रेस्टोरेंट के मालिक अजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचा करता था। पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही रेस्टोरेंट की जांच कर शराब को जब्त कर लिया है।