CG News:

CG CRIME: आखिर मैंने क्या बिगाड़ा था…मां.. पापा….एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश….क्यों उठाया खौफनाक कदम…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG CRIME: रायपुर। खरोरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश मिली है। पति का फंदे पर तो पत्नी और बच्चे की बिस्तर पर लाश मिली है। मृतक का नाम तुकेश्वर सोन केवरे पिता संतराम उम्र 30वर्ष, 2. निक्की सोन केवरे पति तुकेश्वर 26 वर्ष 3. निहाल सोन केवरे पिता तुकेश्वर 4 वर्ष शामिल है। खरोरा थाना में फोन से सूचना मिला है कि मोतिमपुर गांव में घटना घटी है।

CG CRIME: जानकारी के मुताबिक आज परिवार के लोग सुबह नहीं उठे, तो दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद महिला और बच्चे की लाश पलंग पर और तुकेश्वर फांसी लगा पाया गया है। आशंका है कि पति ने पहले पत्नी और बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में फिर खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG CRIME: जानकारी के मुताबिक परिवार मजदूरी का काम करता है। सामूहिक आत्महत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों से भी इस मामले में पड़ताल की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

 

 

READ MORE: CG DA increased: राज्य के इन कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा, अब 42 फीसदी होगा डीए .. देखें आदेश