रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महास संंघ संस्था के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेमोन्टो (हमर व्यापारी हमर संगवारी), साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए। संस्था द्वारा मुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओ के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
संस्था द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि 10,000 से ज्यादा छत्तीसगढ़िया व्यापारी जुड़े है जो आपस में व्यापार को बढ़़ावा दे रहे है। संस्था द्वारा सरकारी योजना, बैंक तथा अन्य कानून जो व्यापार में जरूरी है वो व्यापारियों को टेÑनिंग द्वारा अवगत कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में अध्यक्ष शेखर वर्मा, महासचिव मनीष टिकरिहा, ललित साहू(कोषाध्यक्ष), दीपक टिकरिहा(सदस्य), सुरेश वर्मा(संरक्षक) शामिल हुए।