TI Transfer

CG Police transfer: SP ने 161 पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर, देखें तबादला लिस्ट

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG Police transfer:कोरबा। कोरबा एसपी यू.उदय किरण ने पुलिसिंग में कसावट लाने पुलिस कर्मियों की जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। इस लिस्ट मेें सालों से एक ही थाने में पोस्टेड 161 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का तबादला आदेश जारी किया हैं। एसपी द्वारा जारी लिस्ट में महिला प्रधान आरक्षक सहित महिला आरक्षकों को भी एक थाने से दूसरे थाने में तबादला किया गया हैं। देखिये पूरी सूची…….