Super Splendor Xtec : अब आपका धाकड़ा बाइक खरीदने का सपना पूरा होने जा रहा है। अब अपका सपना में आना वाला बाइक लांच होने जा रहा है। जिसकी राइडिंग की आपकी गर्लफ्रेंड दीवानी हो जाएगी। अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड को दीवानी बनाना हो तो बिल्कुल देरी मत करिये। ये धाकड़ स्मार्ट बाइक bike लांच होने जा रही है।
Super Splendor Xtec : यह सुपर स्पलेंडर 125 एक्सटेक इंडियन लांच हो गई है। सुपर स्प्लेंडर 125 एक्सटेक को ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। जिससे आप बाइक चलाते समय कॉल और मैसेज अलर्ट भी पा सकेंगे।
स्प्लेंडर XTEC में 125cc का BS-VI इंजन लगा है, जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक कंपनी की आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस है। बाद बाकी इसमें इंटिग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी खूबियां भी हैं।
स्प्लेंडर XTEC में 125cc का BS-VI इंजन लगा है, जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक कंपनी की आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस है। बाद बाकी इसमें इंटिग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी खूबियां भी हैं।
Super Splendor Xtec : ऑल न्यू सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक काफी फीचर लोडेड मोटरसाइकल है, जिनमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर के साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन लो बैटरी इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, यूनिक स्टाइल वाला एलईडी हेडलैंप, न्यू डुअल टोन स्ट्राइप्स जैसी खूबियां हैं।
Super Splendor Xtec : हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 83, 368 रुपये और डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 87, 268 रुपये है।