bsnl

BSNL ने जियो को भी दिया मात, धांसू प्लान के आगे सब फेल, जानिए धांसू प्लान

Featured टेक्नोलॉजी बिजनेस

 

BSNL : BSNL: आज के दौर में स्मार्ट फोन यूजर्स बिना इंटरनेट रह ही नहीं सकते हैं। ऐसे यूजर्स की इंटरनेट संबंधी समस्या को दूर करने वाला बीएसएनएल ने प्लान लाया है। इस प्लान की प्राइस 2999 रुपये है। इस प्लान की चर्चा सभी तरफ हो रही है। यह चमत्कारिक प्लान है। इस प्लान को लेने का मौका हाथ से जानें मत दीजिये। नहीं तो पछताना पड़ सकता है।

BSNL : देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान लांच करते रहती है। आप की अपनी कंपनी बीएसएनएल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ डिमांड वाली प्लान लांच किया है। जिसकी डिमांड मार्केट खूब हो रही है। यहां तक की इस प्लान को लेने लोगों को लाइनों में खड़े तक पड़ रहा है।

इस चर्चित प्लान में ग्राहक को प्रतिदिन 2GB डेटा मिल रहा है। साथ ही नहीं 75GB अतिरिक्त डेटा मिलने जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को कंपलीट 865GB डेट मिल रहा है। साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रहा है। इसमें डेली 100 रटर की सुविधा मिलने जा रही है।

BSNL के इस 2399 रुपये प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई आॅफर मिलने जा रहे हैं। जो हर तरह से यूजर्स का दिल जीत रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 74जीबी एक्स्ट्रा मिल रहा है।

BSNL आपके इस चहेते प्लान में 802GB का डेटा मिल रहा है। जो आपके इंटरनेट की टेंशन को खत्म करने जा रहा है। इसके साथ ही 3जीबी मंथली डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन रखी गई है। BSNLके सभी सालाना प्लान यूजर्स को मंथली 300 रुपये से कम पड़ने जा रहे हैं। हालांकि ये सभी रिचार्ज प्लान 1000 रुपये और उससे ज्यादा कीमत में दिए जाते हैं।