palak tiwari-Sweta Tiwari

Palak Tiwari-Sweta Tiwari: स्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी को लेकर चौंकाने वाली खबर, कही इतनी बूरी बात…

Featured मनोरंजन

 

 

Palak Tiwari-Sweta Tiwari:वैसे तो सोशल मीडिया में सेलिब्रिटी जगत की छोटी सी छोटी बात वायरल हो जाती है। जिसके चलते सेलिब्रिटिज को ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला स्वेता तिवारी (Sweta Tiwari)और बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari)को लेकर सामने आ रही है। स्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

Palak Tiwari-Sweta Tiwari:स्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हाल ही में बॉलीवुड के सल्लू मियां के साथ किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू की है। जिसके बाद वह चर्चा में बनी रहती है। पलक तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कैसा लगा जब स्वेता तिवारी की सेकंड प्रेग्नेंसी की खबर सुनी। पलक तिवारी इंडस्ट्री के लिए अभी नई है। हालांकि कला उन्हें विरासत में मिली है।

Palak Tiwari-Sweta Tiwari:पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी को आज ऐसा कोई नहीं है। जो नहीं जानता होगा। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं। राजा से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें छह साल का बेटा रेयांश है।

श्वेता तिवारी हालांकि, अब उनसे भी अलग हो चुकी है। और सिंगल मदर है। हाल ही में पलक तिवारी ने बताया-जब उन्हें अपनी मां की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर मिली। मैं अचानक चौंक गई।

Palak Tiwari-Sweta Tiwari:मेरी मां को मेरा रिएक्शन भी कुछ अजीब लगा।” ‘मैं इसके लिए पहले से प्रिपेर नहीं थी। पलक ने आगे कहा, ”मैं तो बैठ कर ऐसे बात कर रही थी जैसे मेरी मां और मेरे बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट हुआ हो। और उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट में मुझे धोखा दिया हो। मम्मी मुझे ऐसे देख रही थीं कि ये क्या बात कर रही है, क्या बोल रही है। मेरा रिएक्शन ऐसा था कि मुझे किसी ने नहीं बोला था कि उन्हें बच्चा होने वाला है। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। ये मेरे कॉन्ट्रैक्ट के टर्म्स में नहीं था।”

 

READ MORE: Pradhan Mantri Awas Yojana: अब मकान बनाने एडवांस में मिलेंगे 2.5 लाख, ऐसे उठा सकते हैं फायदा