Automobile News: नई दिल्ली: टॉप-10 की लिस्ट को टॉप करने का काम मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)ने किया है। पिछले महीने इसकी 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। इसने मारुति की स्विफ्ट और बलेनो (Swift and Baleno)को भी पीछे छोड़ दिया। लिस्ट में शामिल टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा (Tata Nexon, Hyundai Creta) जैसी लग्जरी कारें भी वैगनआर के सामने नहीं टिक पाईं। चलिए सबसे पहले आपको पिछले महीने की टॉप-10 कारों की लिस्ट बताते हैं। अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में 6 मॉडल मारुति सुजुकी के रहे। वहीं, टाटा और हुंडई के 2-2 मॉडल शामिल रहे।
Automobile News: अप्रैल में मारुति वैगनआर की 20,879 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 18,753 यूनिट, मारुति बलेनो की 16,180 यूनिट, टाटा नेक्सन की 15,002 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 14,186 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 11,836 यूनिट, मारुति ऑल्टो की 11,548 यूनिट, हुंडई पंच की 10,934 यूनिट, मारुति ईको की 10,504 यूनिट और हुंडई वेन्यू की 10,342 यूनिट बिकीं।
Automobile News: मारुति वैगनआर पर डिस्काउंट
Automobile News: मारुति इस महीने वैगनआर के 1.0 MT पेट्रोल वैरिएंट पर 65 हजार रुपए, वैगनआर 1.0 CNG पर 60 हजार रुपए, वैगनआर 1.2 MT पेट्रोल पर 60 हजार रुपए और वैगनआर AMT पर 35 हजार रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है।
READ MORE: AI CHATBOT : 500 साल में इतना बदल जाएगा वाराणसी ?
Automobile News: हर दिन 581 वैगनआर बिकीं
Automobile News: वैगनआर की पिछले 12 महीने में वैगनआर की 212,340 यूनिट बिकीं। यानी हर महीने इसकी औसतन 17,695 यूनिट बिकीं। यानी साल के 365 दिन के दौरान हर दिन इसकी औसतन 581 यूनिट लोगों ने खरीदीं। वैगनआर की ये रिकॉर्ड सेल्स है। वैगनआर की डिमांड के सामने कंपनी की सबसे सस्ती ऑल्टो कार भी फीकी पड़ गई। वहीं, स्विफ्ट, बलेनो भी इसकी डिमांड के सामने नहीं टिकीं।
Automobile News: वैगनआर के फीचर्स
Automobile News: मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
Automobile News: वैगनआर का माइलेज
Automobile News: यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।
READ MORE: box office movies: बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है धमाल, यहां देखें 22 फिल्मों की रिलीज डेट