CG Government Job: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भर्तियों की बाढ़ आयी हुई है। व्यापम और पीएससी के जरिये लगातार नये-नये विज्ञापन जारी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब पीएससी ने संस्कृति विभाग के लिए अलग-अलग पदों पर विज्ञापन जारी किये हैं। आज जारी हुए विज्ञापन के मुताबिक पुरातत्व अदिकारी, पुरालेखवेत्ता, मुद्राशास्त्री, पुरातत्वेत्ता और संग्रहाध्यक्ष के पदों पर विज्ञापन जारी किये गये हैं।
READ MORE: AUTO MOBILE WEB : बाइक पर भी मिलेगा AC का मजा! आपको भी उठाना है लुफ्त तो पढ़े पूरी खबर
CG Government Job: कुल सात पदों के लिए जारी विज्ञापन के लिए 17 जून तक आवेदन किये जा सकेंगे। 18 से 19 जून तक आवेदन में त्रुटि में सुधार किया जा सके। इधर इन भर्तियों को लेकर पीएससी कैविएट दायर किया है। पीएससी ने इसे लेकर कैविएट की सूचना जारी कर दी है। जिसके तहत अगर किसी भी मामले में कोर्ट में विज्ञापन को चुनौती दी जाती है, तो पहले पीएससी का पक्ष सुना जाये।
READ MORE: CG NEWS: वेतन रोकने का आदेश हुआ जारी, चार BEO पर गिरी गाज, , पढ़िये पूरा मामला