RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: ठगी का नया तरीका ….ईडी की फर्जी अधिकारी बनकर इतने लोगों को लगाया चूना, अब पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे…

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। ईडी सहित अन्य शासकीय जांच ऐजेंसियों का अधिकारी होना बताकर देशभर में लाखों रुपए की उगाही करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने स्वयं को ई.डी., ई.ओ. डब्ल्यू., आयकर विभाग एवं ए.सी.बी. का अधिकारी होना बताकर देशभर में अधिकारियों को अपना शिकार बनाते थे। दोनों आरोपी मूलत: अमरावती (महाराष्ट्र) के निवासी हैं। आरोपियों ने रायपुर में अलग – अलग विभागों के 4 अधिकारियों सहित खरगौन (म.प्र.) के भी एक अधिकारी को अपना शिकार बनाये थे।

 

 

RAIPUR CRIME: आरोपियों ने पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के 2 अधिकारियों से कुल 10,60,000/- रुपए की उगाही किए थे। इंटरनेट के माध्यम से अधिकारियों का मोबाईल नंबर व कार्यालय का नंबर प्राप्त करते थे। आरोपियों पीड़ितों को रकम लेकर अमरावती (महाराष्ट्र) बुलाते थे।

 

 

RAIPUR CRIME: आरोपियों के द्वारा छ0ग0 एवं म.प्र.,के अलावा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों के कई उच्चाधिकारियों को फोन के माघ्यम से डरा घमकाकर शिकार बनाने की कोशिश किया जाता था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जब्त किया गया है।

 

 

RAIPUR CRIME: आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 117/23 एवं 119/23 धारा 419, 384 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध साथ जिला दुर्ग में भी उक्त धारा सदर का अपराध किया गया पंजीबद्ध है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी अन्य राज्यों की पुलिस से साझा की जा रहीं है।

 

 

 

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

 

 

 

01.अश्वनी भाठिया पिता देवेन्द्र नाथ भाठिया उम्र 54 साल निवासी कौशल्य विहार चिकलधरा रोड परथवाड़ा थाना अंजनगांव जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।

02.निशांत इंगडे पिता प्रेमदास इंगडे उम्र 24 साल निवासी पथरौल तालुआ अंचल थाना पथरौल जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।